Monday, February 19, 2024

छोड़कर एक दिन तुम चले जाओगे

 छोड़कर एक दिन तुम चले जाओगे

सारी रस्मे जहां की निभा जाओगे

मैं अकेला तुम्हे याद करता रहूंगा

मुझसे मिलने कभी तुम आ जाओगे।


पहले जैसा नही तुम पे अधिकार होगा

तुम जो भी कहो मुझको स्वीकार होगा

ग़म के बादल जो आये हिचकना नही

तेरी खातिर वही मेरा किरदार होगा।


तुम रहो सामने दिल यही चाहता है

जब भी चाहूं लगा लूँ गले चाहता है।

पूरी होती नही हसरतें दिल की सारी।

तू जहां भी रहे खुश रहे चाहता है।

-देवेंद्र प्रताप वर्मा 'विनीत'

No comments:

Post a Comment

तुम जो मिले तो

तुम जो मिले तो तुझमें ख़ुद को  पाने की इक कोशिश की है।  भूल गया मैं ख़ुद को जाने  क्या पाने की ख़्वाहिश की है।  मेरी खुशी को मैं तरसूँ  पर तेरे...